#StubbleBurning #HaryanaFarmers #Parali
Environment को Polluted करने के लिए बदनाम Parali के भाव बढ़ गए हैं। 3 Years पहले तक Farmer जिस stubble को खेतों में जला देते थे, अब उसे बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। एक एकड़ की Parali तीन से पांच हजार रुपये में बिक रही है। इससे Farmers का कटाई और कढ़ाई का खर्च Paarali की बिक्री से ही निकल रहा है, जिससे किसान खुश हैं।